बिहार में मतदान ख़त्म होने के बाद अब रविवार का इंतज़ार है, जब मतगणना होगी.
पांच चरणों में हुए विधानसभा चुनावों का प्रचार अभियान विवादास्पद बयानों और निजी आरोप-प्रत्यारोप के चलते सुर्खियों में बना रहा.
लेकिन इन सबके बीच कुछ बयान ऐसे भी थे जो बड़े चुटीले और दिलचस्प थे.
1. हमने सवा लाख करोड़ बिहार को दिया. लालू जी के युवराज को कहा जाए कि सवा लाख करोड़ कैसे लिखें तो वे यह नहीं बता पाएंगे कि इसमें कितने ज़ीरो होंगे.
जिनको सवा लाख करोड़ लिखना नहीं आता वे बिहार का विकास क्या कर पाएंगे.
- नरेंद्र मोदी
2. जब बिहार में जंगलराज है तो मंगलराज वाला जंगल में कैसे घूम रहा है. जल्दी से भागो नहीं तो जंगल का भालू पकड़कर फूंक देगा तो सब फोड़ा-फुंसी ठीक हो जाएगा. - लालू यादव
3. धान के रोटी तवा में, नरेंद्र मोदी हवा में. - लालू यादव
4. जब तबला बजेगा धिन-धिन, तब एक पे बैठेगा तीन-तीन. - लालू यादव
5. मोदी मॉडल ऑफ़ गवर्नेंस. आम आदमी की थाली से दाल गायब और दिल्ली से कृषि और उपभोक्ता मामलों के मंत्री गायब. - नीतीश कुमार
6. गरीबों की थाली से दाल गायब है. प्याज का हाल पहले से ही बुरा है. ऐसे में अब लोगों को अच्छे दिनों की ज़रुरत नहीं है. भाजपा के अच्छे दिन में लोग दाल-भात छोड़ मांड़-भात खा रहे हैं. लोगों को पुराने दिन ही लौटा दीजिए. - नीतीश कुमार
7. बचपन में मैंने सुना था दाल-रोटी खाओ, प्रभु के गुण गाओ. लेकिन अब मोदी जी और आरएसएस के लोग कहते हैं दाल-रोटी मत खाओ, प्रभु के गुण गाओ. दाल 200 रुपए की हो गई है. - राहुल गांधी
8. नीतीश कुमार लालटेन की टिमटिमाती रोशनी में जंगलराज ढूंढ रहे हैं. नीतीश कुमार जी, लालटेन की पेंदी के अंधेरे में भले ही आप बिहार में आए जंगलराज के भयावह चेहरे को नहीं देख नहीं पा रहे हैं, मगर बिहार की जनता इसकी आहट मात्र से ही डरी-सहमी है. - सुशील मोदी
9. अरविंद केजरीवाल तो क्या बराक ओबामा और नवाज़ शरीफ़ भी बिहार में महागठबंधन के लिए प्रचार करने आ जाएं तो भी वे सूबे में भाजपा को सरकार बनाने से नहीं रोक सकते. - सुशील मोदी
10. समाजवादी पार्टी महागठबंधन से अलग हो गई है. ये तो होना ही था. मैंने तो शुरू में ही कहा था कि यह गठबंधन नहीं लट्ठबंधन है. - रामविलास पासवान
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमेंफ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
No comments:
Post a Comment