पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कहना है कि वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉलर हैं और उनकी तुलना फ़ुटबॉल के महान खिलाड़ियों से की जा सकती है.
सोमवार को अपनी फ़िल्म की रिलीज़ से पहले बीबीसी से बात करते हुए रोनाल्डो ने कहा कि वो अब इस स्तर पर पहुंच चुके हैं, जहाँ पर सुधार लाना आसान नहीं है.
रोनाल्डो तीन बार साल के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉलर का ख़िताब जीतने के साथ-साथ फ़ुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड की ओर से सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी भी है.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने कहा, "मुझे ये कहने की ज़रूरत नहीं है, मैं फ़ुटबॉल के इतिहास में हूँ, मैं एक लीजेंड हूँ, आँकड़े सब बता रहे हैं."
उन्होंने कहा, "मैं बीते आठ सालों में मैदान पर अविश्वसनीय स्तर पर पहुँच चुका हूँ और अब पाँच से छह सीज़न और खेलना चाहता हूँ."
रोनाल्डो अपने करियर में अब तक 760 मैचों में 504 गोल स्कोर कर चुके हैं.
चैंपियंस लीग में भी सबसे ज़्यादा 82 गोल स्कोर करने वाले रोनाल्डो का कहना है कि, "सर्वश्रेष्ठ रहना बहुत मुश्किल है मैं सिर्फ़ ख़ुद को बरक़रार रखना चाहता हूँ क्योंकि मेरे ख़्याल से एक फ़ुटबॉल के खिलाड़ी के लिए सबसे मुश्किल यही है."
उन्होंने कहा, "मेरे ख़्याल में, मैं हमेशा से ही सर्वश्रेष्ठ रहा हूँ. लोग क्या सोचते हैं मैं इसकी परवाह नहीं करता, सिर्फ़ इसी साल नहीं, मैं हमेशा से ही सर्वश्रेष्ठ हूँ."
रोनाल्डो से जब उनके बराबर समझे जाने वाले अर्जेंटीना के ल्योनेल मेसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मैं प्रतिक्रिया की सराहना करता हूँ. हो सकता है कि आपकी राय में मेसी मुझे से बेहतर हों लेकिन मेरे ख़्याल में मैं उनसे बेहतर हूँ."
फ़ुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड से रियल मेड्रिड में आने के बाद से रोनाल्डो 314 मैचों में 326 गोल स्कोर किए हैं.
रियल मेड्रिड के साथ उनका क़रार 2018 तक है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमेंफ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
No comments:
Post a Comment